कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने कोयला खनन के लिये अर्जित ग्रामों मलगांव, अमगांव और सुवाभोड़ी के विलोपन की कार्यवाही का निंदा करते हुये विलोपन को रद्द करने की मांग की है समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने पंचायत चुनाव के ठीक पहले की गई कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पुनर्वास नीतियों के अनुरूप भूविस्थापितों को लाभ नहीं दी जा रही है और जोर जबरदस्ती विस्थापन के लिये लोगों को भयभीत किया जा रहा है एसईसीएल प्रबंधन प्रशासन की मदद लेकर आंदोलनकारियों के खिलाफ षडय़ंत्र पूर्वक कार्यवाही कर रही है ,जेल भेजने करोड़ों रूपये नुकसानी की भरपाई का नोटिस भेजने जैसी घिनौनी कृत्य कर विरोध को कुचलने की साजिश हो रही है और वहीं दूसरी ओर शासन के द्वारा गांव का विलोपन किया जा रहा है जबकि 30 सालों से रोजगार के इंतजार में भटक रहे युवा अब बूढ़े हो चले हैं मुआवजा और बसाहट जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित विस्थापितों की गुहार कोई सुनने को तैयार नही है और पूरी तानाशाही रवैय्ये इख्तियार किये जा रहे हैं ।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत की विलोपन भी शामिल है जिससे होने वाले विरोध के स्वर को कुचला जा सके। संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मलगांव सहित अन्य पंचायत को विलोपित किए जाने के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत करते हुऐ विलोपन रदद् करने और इन ग्रामो के भू-अर्जन और पुनर्वास की समस्त प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की गयीं है।
चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
ग्राम मलगांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि पंचायत विलोपन के आदेश को निरस्त किया जाए यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677