अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कोयला लोड वाहन, हादसे के बाद सड़क पर लगी जाम

कोरबा । करतला थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कोयला लोड वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे पीछे से आ रहे ट्रेलर की दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक व हेल्पर घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना ग्राम नोनबिर्रा के पास हुई है। एक कोयला लोड वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे पीछे से आ रहे ट्रेलर की दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक व हेल्पर घायल हो गए।

घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क मार्ग पर जाम लगने से घंटों अन्य ड्राइवर परेशान रहे।

घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मशीन के मदद से ट्रेलर वाहनों को हटवाया जा रहा है जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत न हो।