मोबाइल दुकान संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, जताई जा रही यह आशंका

कोरबा ।यहां एक मोबाइल दुकान संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया है। घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने रतनपुर-पेंड्रा रोड पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यहां वाहनों की कतार लग गई। परिजनों ने इस पर कड़ी जांच कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। मृतक की पहचान पाली क्षेत्र के गांव निरधी में रहने वाले 30 वर्षीय विनय कश्यप के रूप में हुई है। विनय का रतनपुर हाईस्कूल चौक में AV मोबाइल नाम से दुकान है। वह अपने पार्टनर के साथ यह दुकान संचालित करता था। वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात भी करीब 9:30 बजे दुकान बंद करने के बाद अपने घर गांव निरधी लौट रहा था लेकिन देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा।

परिजनों ने उसके नंबर अथवा उसके परिचित के सभी लोगों से संपर्क किया। सभी के द्वारा विनय को संपर्क किया गया जिसपर विनय का नंबर बंद बता रहा था। इसके बाद सभी ने विनय की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

आज शुक्रवार की सुबह सिल्ली मोड़ के पास उसकी लाश मिली। विनय के संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। विनय के सिर पर चोट के निशान मिले वही उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था। मृतक का मोटरसाइकिल भी मिला। आशंका जताई जा रही है कि विनय की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची है। परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा जांच में देरी की जा रही है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।