ट्रेलर ने बाइक सवार को 20 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत

कोरबा । जिले में हादसों का दौर जारी है। यहां फिर एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है। दीपका थाना चौक में एक ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना दीपका थाना चौक की है। मृतक की पहचान बहादुर सिंह के रूप में हुई है जो कि गोपालपुर चैतमा का निवासी था। दीपका थाना चौक में ट्रेलर ने बाइक सवार बहादुर को अपनी चपेट में ले लिया, इतना ही नहीं हादसे के बाद 20 मीटर तक घसीटते लेकर चला गया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि दीपका थाना चौक एक प्रमुख मार्ग है यहां 24 घंटे भारी वाहनों और छोटे वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है जिससे दुर्घटनाओं का डर हमेशा बना रहता है। इस व्यस्त मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।