कोरबा।बांकीमोंगरा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। जमीन विवाद के चलते दुकान संचालक के साथ जमकर मारपीट की गई है। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने आया है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग किस तरह दुकान संचालक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जमीन विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने ही लाठी, रॉड व हथौड़ी से दुकान संचालक उदय चित्रकार के साथ मारपीट की।
पीड़ित उदय ने बताया कि प्रकाश चित्रकार ध्रुव और धनेश्वर ने मिलकर उनकी दुकान में तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट की। इस मारपीट में अजय के सिर पर गंभीर चोट आई है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि बांकी मोंगरा थाना में इस घटना की शिकायत की, जहां थाना के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया। न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा और इस पर उचित कार्यवाही और न्याय की मांग की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677