रायपुर । टेलीग्राम एप में लड़की के झांसे में आकर एक कारोबारी ने सवा 2 करोड़ रुपए गंवा दिए। पहले युवक को लड़की ने ट्रेडिंग एप के बारे में बताया। फिर उसमें पैसे इनवेस्ट कर उससे ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। पहले तो युवक को कुछ फायदा भी हुआ। बाद में जब उसे पैसे नहीं मिले तब उसने ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल मोवा पंडरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। कारोबारी प्रार्थी जितेन्द्र सोमानी ने पुलिस को बताया कि इसी साल जनवरी में टेलीग्राम एप में उसकी एक अंजली नाम की लड़की से बात हुई। उसने कारोबारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के बारे में बताया।
लड़की ने उसे फ्यूचर फॉर्च्यून ग्लोबल लिमिटेड नामक टेलीग्राम ग्रुप में भी जोड़ा। शुरुआत में बतौर इनवेस्टमेंट उससे 50 हजार रुपए जमा कराए गए। साथ ही उसमें और पैसे लगाकर भारी मुनाफा कमाने का भी झांसा दिया। इसके लिए उसने कारोबारी को फर्जी स्क्रीनशॉट्स भी भेजे, जिसमें कुछ लोग अपना फायदा बता रहे थे। कारोबारी ने कुछ पैसे डालकर बंद कर दिया। फिर उसे दूसरी, मोनिका नाम की लड़की ने मैजेस भेजा और उसी आईडी में इनवेस्ट करने के लिए कहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677