विवेकानंद उद्यान के समीप अटल परिसर का होगा निर्माण

अटल परिसर का शिलान्यास हम सबके लिए गौरव का क्षण : उद्योग मंत्री

कोरबा। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बुधवार को कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर कोरबा में अटल परिसर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हम सबके लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव को हृदय से धन्यवाद है कि उन्होंने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के साथ कोरबा नगर निगम क्षेत्र में भी अटल परिसर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर छत्तीसगढ़ के निर्माता, भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर हम सबको यह सौगात दी है।


उक्त बातें उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अटल परिसर निर्माण कार्य के शिलान्यास अवसर पर कही। कोरबा के विवेकानंद उद्यान के समीप 49 लाख 16 हजार रूपये की लागत से अटल परिसर का निर्माण किया जाना हैं। यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 162 नगरीय निकाय क्षेत्रों में अटल परिसर निर्माण की आधारशिला आज रखी गई, वहीं बिल्हा नगर में अटल परिसर का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह तथा उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने वर्चुअल रूप से जुडक़र प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आयोजित अटल परिसर शिलान्यास समारोह को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी हमेशा अपने सिद्धांतों पर अटल रहे हैं, उन्होंने किसी भी परिस्थिति में सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व सभापति अशोक चावलानी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, पार्षद रितु चौरसिया, नारायण दास महंत, ज्वाला प्रसाद पाण्डेय, धनेश्वरी साहू, चन्द्रलोक सिंह, पूर्व पार्षद योगेश जैन, सुशील गर्ग, लक्ष्मण श्रीवास, दिनेश वैष्णव, जगदीश श्रीवास, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभिंयता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा व अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, परविंदर सिंह, ललेश दुबे, राखी तिवारी, हारबाई यादव सहित अन्य उपस्थित थे।


मार्गदर्शक रहा है अटल जी का जीवन
इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत एवं मार्गदर्शन देना वाला रहा है, अटल जी ऐसे व्यक्तित्व के स्वामी थे, जिन्हें लोग आज भी राजनीति से ऊपर उठकर याद करते हैं, अटल जी आज भी करोड़ो दिलों में बसते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।


आयुक्त ने रखा कार्यक्रम का संक्षिप्त प्रतिवेदन
निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अटल परिसर निर्माण कार्य का संक्षिप्त प्रतिवेदन समक्ष में रखा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं, टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण व राष्ट्र के विकास में स्वर्गीय अटल जी के महान योगदान को याद किया।