स्वच्छता दीदियां शहर की स्वच्छता में निभाएं अपनी भूमिका : आयुक्त
कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने कहा है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सामुदायिक संगठक, महिला स्वसहायता समूह तथा स्वच्छता दीदियॉं मिलकर संयुक्त रूप से शहर की स्वच्छता एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें, अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वच्छता गतिविधियों पर नजर रखें, खुले में कचरा न डाला जाए, इस हेतु लोगों को जागरूक व प्रेरित करें।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नगर पालिक निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में एनयूएलएम की सामुदायिक संगठकों, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों, स्वच्छता दीदियों व संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सामुदायिक संगठक, सेंटर सुपरवाईजर व स्वच्छता दीदियॉं साथ मिलकर संयुक्त रूप से शहर की स्वच्छता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण कर, वहॉं की साफ-सफाई का पर्यवेक्षण करें।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सचीन्द्र थवाईत, धनमोहन कुर्रे, एन.यू.एल.एम. की सामुदायिक संगठक, एस.एल.आर.एम.सेंटर की सुपरवाईजर्स आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वच्छता के प्रति लोगों को करें जागरूक
आयुक्त ने कहा कि सामुदायिक संगठक व सेंटर सुपरवाईजर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में वहॉं के रहवासियों को स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति जागरूक करें, उनसे आग्रह करें कि वे घरों व प्रतिष्ठानों से निकले अपशिष्ट को सडक़, नाली व सार्वजनिक स्थान पर न डालें, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु घर पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों के वाहन में ही कचरें को डाले।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677