डीपीएस बालको की खो-खो बालिका टीम ने ओडिशा में जीता कांस्य पदक

कोरबा। डीपीएस बाल्को की खो-खो (बालिका) टीम ने 7-9 अगस्त 2025 तक झाड़ेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, बालासोर (ओडिशा) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-2 खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया और कांस्य पदक जीता।

सीबीएसई क्लस्टर-2 खो-खो प्रतियोगिता 2025-26 में 22 छात्रों (12 लडक़े और 9 लड़कियाँ) ने भाग लिया। टीम का मार्गदर्शन श्रीमती वंदिता सिंह ने किया और संजय बारेठ भी टीम के साथ थे।

डीपीएस बालको की यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहली बार उसने इतने बड़े आयोजन में भाग लिया, जिसमें तीन राज्यों अर्थात छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की टीमें शामिल थीं।

पदक विजेता विद्यार्थियों में निकिता उरांव, प्राची कुमारी गुप्ता, नविका शर्मा, रिदिमा साहू, श्रेया सिंह बघेल, दीप्ति साहू, भव्या कश्यप, रोली पंडित, चंचल कैवर्त शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य और समस्त डीपीएस बालको परिवार ने टीम को बधाई दी है।