कराटे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते रजत और कांस्य पदक

कोरबा। कोरबा जिले के खिलाडिय़ों ने दिल्ली में आयोजित कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर पदक जीते है। बताया गया कि अक्षत पांडेय, आर्या सेठी, युवराज गोगोई को सब जूनियर वर्ग में रजत पदक मिला है।

नेवान आर. पिल्लै सब जूनियर वर्ग को कांस्य व स्वाति ओगरे सीनियर बालिका वर्ग में कांस्य पदक मिला है।

कोच प्रेमराज बंजारे व जिला कराटे डू स्पोट्र्स एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने कहा कि दिल्ली में हमारे खिलाडिय़ों का प्रदर्शन यह दिखाता है कि कोरबा खेलों का नया गढ़ बन रहा है।

सफलता पर टेक्निकल डायरेक्टर स्नेहा बंजारे, पदाधिकारी जिला सचिव देवाशीष कश्यप, ईशा सोनवानी,आयुष निराला, अशोक यादव, रानी मरकाम ने बधाई दी है।