सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, पशुपालकों पर FIR के निर्देश

कोरबा। नगर निगम ने मवेशियों के सडक़ों पर कब्जे को लेकर पशुपालकों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बालकोनगर के परसाभांठा बाजार के नीचे दुर्गा मंदिर गली में संचालित पशु खटाल के संचालक श्रीमती नंदनी पाठक पति हीरालाल पाठक का मामला इसमें प्रथम है। मवेशियों को छोडऩे व खटाल की गंदगी खुले में फेंकने पर पुलिस को पत्र लिखकर कहा गया है कि संबंधित पर एफआईआर दर्ज की जाए।

निगम की ओर से कहा गया है कि वह सडक़ों को सुरक्षित करने के लिए प्रयास कर रहा है। पशुओं को हटाया जा रहा है। उन्हें काऊकैचर से गौठान पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

इसके बाद भी कई पशुपालक अपनी बला टालने के लिए सडक़ों का इस्तेमाल कर रहे है और आम लोगों की परेशानी बढ़ा रहे है। बालकोनगर क्षेत्र में ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निगम आयुक्त ने कहा है कि बालकोनगर का यह पहला मामला है जिसमें हमने एफआईआर के लिए कहा है।

जहां-कहीं भी ऐसी हरकतें पाएंगे, उस पर भी कार्यवाही होगी।