कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोनांतर्गत परसाभांठा बाजार स्थित नानवेज मार्केट बुधवार 13 अगस्त से संचालित हो जाएगा, सडक़ों पर मांस मछली का विक्रय करने वालों को वहॉं विस्थापित किया जाएगा। कहीं भी खुले में मांस बिकता पाया गया तो संबंधित पर कठोर कार्यवाही होगी।
एक सप्ताह पूर्व आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने परसाभांठा नानवेज मार्केट का निरीक्षण कर उसकी तत्काल मरम्मत व सुधार कार्य कराने को कहा था। निगम द्वारा उक्त नानवेज मार्केट का मरम्मत, सुधार कार्य कर लिया गया है तथा वहॉं बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं।
आयुक्त ने यहां का जायजा लेने के साथ परसाभांठा नानवेज मार्केट को बुधवार से संचालित करने को कहा। आसपास के ऐसे कारोबारी जो इस व्यवसाय में शामिल है, उन्हें नई जगह पर दुकानदारी करने को कहा गया है। निगम की टीम को कहा गया कि इसी स्थान पर नॉनवेज की दुकानदारी हो यह सुनिश्चित करें। इसके अलावा अगर कहीं भी बेमतलब ऐसी दुकानें लगती है तो हटाने के साथ कार्यवाही करें।
कमिश्नर ने वूमेन फार ट्री योजना के तहत पौधारोपण करने वाली जगह का जायजा लिया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान बालको जोन कमिश्नर एन.के.नाथ, सहायक अभियंता एम.एल.बरेठ, उप जोन प्रभारी संजय ठाकुर, देवव्रत आदित्य, संतोष साहू, अवध लहरे, रामकुमार राठौर आदि उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677