यात्रियों को मिलेगी आनलाईन ऑटो बुकिंग की सुविधा

आयुक्त ने ली आटो चालकों की बैठक, रेलवे प्री पैड बूथ की दी जानकारी

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम कार्यालय साकेत में जिला आटो संघ, ई-रिक्शा आटो संघ आदि की बैठक ली तथा उनसे विस्तार से चर्चा करते हुए आटो की आनलाईन बुकिंग हेतु रेलवे स्टेशन में प्री पैड बूथ स्थापित किए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अंदर यह व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आटो चालकों से कहा कि वे निर्धारित प्रारूप में समस्त आवश्यक जानकारी भरकर आरटीओ में जमा करा दें।


बैठक में आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आटो चालकों को उक्त व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर रेलवे स्टेशन में आटो बुकिंग हेतु प्री पैड बूथ  सुगम सेंटर के नाम से खुलने जा रहा है, यात्री एवं आमनागरिक सुगम एप के माध्यम से अपने मोबाईल से आटो की बुकिंग कर सकेंगे।

आयुक्त ने आरटीओ विभाग के अधिकारी से कहा कि वे तीन दिवस के अंदर सभी आटो की नंबरिंग रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लें, आटो में आटोचालक का नाम मोबाईल नम्बर, आटो को आबंटित नम्बर अंकित कराएं।

आयुक्त ने आटो चालकों से कहा कि वे निर्धारित प्रारूप का फार्म जो आरटीओ विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, उसे भरकर जमा करा दें तथा आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन, नाम, पता आदि की सम्यक जानकारी उपलब्ध करा दें।