गेवरा-दीपका खदान बन्दी को लेकर बैठक आयोजित
कोरबा। साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत अर्जित ग्राम दर्राखांचा अमगांव में आज कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम के मकानों को नापी सर्वे से पूर्व एसईसीएल गेवरा द्वारा रोजगार,मुआवजा और बसाहट से संबंधित दी जाने वाली सुविधाओं को बिना काट छांट उपलब्ध कराने की वायदा से मुकरने और मुआवजा की राशि में भारी कटौती की जानकारी ग्रामीणों ने विधायक को सुनाई जिसपर कटघोरा विधायक ने आश्वस्त किया है कि भुविस्थापित परिवारों के साथ अन्याय नही होगा और 13 सितम्बर की आंदोलन में खदान बंद आंदोलन में ग्रामीणों के साथ है।
इस सबन्ध में अमगांव के ग्रामीणों ने बताया है कि एसईसीएल प्रबंधन भूमि अर्जन कानून और पुनर्वास नीति का अपने नफा नुकसान के आधार पर निर्धारण कर रही है वर्ष 2009 में अमगांव का अर्जन किया गया है और 15 वर्ष बाद गांव के शेष बचे मकानों और परिसम्पत्ति का सर्वे मूल्यांकन कर मुआवजा निर्धारण हो रहा है अर्जन करते समय छत्तीसगढ़ आदर्श पुनर्वास नीति था और अभी नया केंद्रीय भू-अर्जन पुनव्र्यवस्थापन अधिनियम है जबकि कोल बेयरिंग एक्ट और कोल इंडिया पालिसी 2012 के तहत रोजगार के प्रावधानों को भी शामिल कर भूविस्थापितों को गुमराह कर उनकी वाजिब अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
यहां पर अभी भी 153 बड़े खातेदारों को रोजगार नही दिया जा सका है और बसाहट भी अप्राप्त है मकानों और परिसम्पत्ति का सर्वे मूल्यांकन पूर्व प्रबधन के अधिकारियों ने किसी भी तरह से कटौती करने से इनकार किया था बसाहट के बदले 15 लाख रुपये राशि निजी भूमि तथा शासकीय भूमि पर बने मकानों के एवज में 6 लाख रुपये प्रदान करने का आश्वसन दिया था किंतु अब मुआवजा की जानकारी में पता चल रहा है कि राशि मे भारी कटौती कर दिया गया है जो बर्दाश्त नही हो सकता ग्रामीणों ने एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जो इस समय नौकरी कर रहे हैं उनको मकान ध्वस्त करने के लिए धमकी मिल रही है और मना करने पर ड्यूटी से सस्पेंड करने की चेतावनी दिया जा रहा है यही उनको गांब के अन्य लोंगो को भी मकान तोडऩे के लिए मनाने के कार्य मे लगाया जा रहा है जिससे भोले-भाले आदिवासी कर्मचारियों के मन मे भय व्याप्त हो गया है वही यहां के सरपंच और पंच को प्रशासनिक दबाव के साथ भयभीत किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इसी कारण आंदोलन के लिये बाध्य होकर 13 सितम्बर को गेवरा दीपका के अमगांव और मलगांव फेस को बंद करने की चेतावनी दिया हैं जिसे क्षेत्र के विधायक, जनपद सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है।
आज के बैठक में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल, जनपद सदस्य अनिल टण्डन, मुकेश जायसवाल, भुविस्थापित नेता सपूरन कुलदीप , विजय पाल तंवर, सन्तोष चौहान , अनसुइया राठौर, ललित महिलांगे, व्यास राठौर, बसन्त चौहान, मनीराम भारती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677