आज भव्य कलश यात्रा के साथ मेहर वाटिका में प्रारंभ होगी भागवत कथा
कोरबा। ठण्डुराम परिवार (कादमा वाले) कोरबा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन मेहर वाटिका, अग्रसेन मार्ग में 5 से 12 सितंबर तक कराया जा रहा है। कथा आयोजन की भव्य तैयारी आयोजक परिवार द्वारा पूरी कर ली गई है। कथा स्थल मेहर वाटिका जाने वाले मार्ग को दुल्हन की तरह आकर्षक विद्युत झालरों से सुसज्जित कराया गया है एवं व्यासपीठ भी आकर्षक रूप से मनोहारी छटा बिखेरते हुए सुसज्जित कराई गई है जहां से आचार्य कथा का श्रवण कराएंगे।
भागवत कथा का शुभारंभ 5 सितंबर गुरूवार को प्रात: 9 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर पुराना बस स्टैण्ड में पूजा-अर्चना पश्चात प्रारंभ होने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक होते हुए मेहर वाटिका में कथा स्थल पहुंचकर विराम लेगी।
इसके पश्चात कथावाचक आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज व्यासपीठ पर विराजमान होंगे एवं गणेश पूजन श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य एवं गोकरण व्याख्यान के साथ कथा प्रारंभ होगी। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से कथा व्यासपीठ से आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा श्रवण कराई जाएगी।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजक रामचन्द्र रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण रामानंद अग्रवाल, कांशीराम रामावतार अग्रवाल, प्यारेलाल रामनिवास अग्रवाल ने भव्य कलश यात्रा एवं भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने नगरजनों से सपरिवार उपस्थिति का आग्रह किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677