एनीकट निर्माण स्थल से लूट करने वाले 6 आरोपी पकड़े गए, अन्य की तलाश

लूट का सामान बिलासपुर में कबाड़ी के पास बेच दिया

कोरबा-बांगो। तान नदी पर एनीकट निर्माण स्थल से निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामाग्रियों की लूट करने वाले आरोपियों में से एक नाबालिग सहित कुल 6 लोगों को पकड़ कर कार्रवाई की गई है। पांच आरोपी जेल दाखिल करा दिए गए हैं जबकि छठवें नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। मुख्य आरोपी व अन्य की तलाश की जा रही है। कबाड़ी के विरुद्ध भी कार्रवाई की बात कही गई है।


जानकारी के अनुसार घटना की रिपोर्ट ठेकेदार जयेश मिश्रा ने दर्ज कराया था। एनीकट बनाने का काम बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पचरा के तान नदी में चल रहा है। 31 अगस्त की रात करीबन 1 बजे तीन नकाबपोश उसके साइट कैम्प में घुसकर सुपरवाईजर विजय साहू तथा चौकीदार पिता हेमंत कुमार तंवर के हाथ बांधकर बाहर में रखे 4 नग बैटरा, 2 नग पानी पंप तथा बाहर में रखे 80 नग लोहे का सेंटरिंग प्लेट, विजय साहू के रूम के गद्दा के नीचे पर्स में रखे 14 हजार रुपए को चोरी कर ले गये। वारदात करने वाले लोग टी-शर्ट और बरमूड़ा पहने थे और देहाती छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे। कैम्प से लगभग डेढ़ लाख की लूट व चोरी को अंजाम देने के मामले में धारा  331(4), 309(4), 310 (2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई।


मोटरसायकल से पहुंचे थे वारदात करने, पिकअप में लोड कराया
पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात की रात दो पिकअप में राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज, अभिषेक सारथी के साथ मिलकर सामान लोड कर ले गये हैं। आरोपी राहुल मरकाम, राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज एवं अपचारी बालक ये सभी घटनास्थल में मोटर सायकल से गये थे। सामान चोरी करने के पश्चात अभिषेक सारथी, राहुल मरकाम दोनों पिकअप में सामान लोड कर बिलासपुर में कबाड़ी के पास बेच दिये। आरोपीगणों से वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन सीजी 12 बीई 9104, मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 12 बीई 0993 तथा नगदी रकम 4700 रूपये जप्त किया गया। सभी आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। मामले को सुलझाने में एएसआई ओमप्रकाश परिहार, गिलेटबीन कुमार, आरक्षक अशोक खरे, जय प्रकाश यादव एवं सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।