कोरबा। मालिक के पास बहुत पैसा है और दफ्तर में बड़ी रकम रखते हैं, यह जानकारी रखने वाले वाहन चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बढ़ते वारदातों से सजग श्री लाम्बा ने ज्यादा रकम दफ्तर में रखना मुनासिब नहीं समझा था और चोर के हाथ सिर्फ 14 हजार लगे। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित चार लोगों को जेल दाखिल करा दिया है।
16-17 अगस्त की रात टीपी नगर में संचालित लाम्बा इंटरप्राईजेस में चोरी की वारदात हुई थी। यह प्रतिष्ठान टायर की दुकान है साथ ही पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा का कार्यालय भी संचालित होता है। दुकान का संचालन आकाश लांबा पिता विक्रम लांबा 32 साल निवासी रानी रोड धनवारपारा के द्वारा किया जाता है। उसने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान के छत से अंदर घुसकर अलमारी में रखे करीब 14000 रुपए चोरी कर लिया गया है।
रिपोर्ट पर धारा 331(4),305 बीएनस पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की गई। सीएसईबी चौकी पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी संतोष कुमार सहिस पिता हनुमान प्रसाद 28 वर्ष रानी रोड धनवार पारा, विशाल कुमार सागर उर्फ राजा पिता रमेश कुमार 23 वर्ष, दीपक जांगड़े पिता चंद्रिका प्रसाद जांगड़े 21 वर्ष एवं अमित बंजारे पिता प्रभा कुमार बंजारे 20 वर्ष तीनों निवासी पंप हाउस झोपड़ी पारा को पकड़ कर पूछताछ की।
संतोष ने बताया गया कि वह 4 साल से लांबा इंटरप्राइजेस में ड्राइवरी कर रहा है तथा दुकान मालिक द्वारा दुकान में अक्सर अधिक रकम रखते देखने से जल्द ही अमीर बनने की लालच में साथियों के साथ मिलकर चोरी किया व रकम को आपस में बांट कर खर्च दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677