कोरबा । प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं में आयोजित प्रवेश चयन परीक्षा का वर्गवार विद्यार्थियों की द्वितीय चयन सूची व काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई है।
काउंसलिंग स्थल प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढय़ारी रायपुर में आयोजित है। अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग के बालकों हेतु 22 अगस्त को प्रात: 10 से 1 बजे तक तथा कन्या हेतु दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक काउंसिलिंग की जाएगी।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग बालक हेतु 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा कन्या हेतु दोपहर 2 बजे से शाम 05 बजे तक समय निर्धारित है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677