निगम लगातार सडक़ों से हटवा रहा मवेशी  

कोरबा। नगर पालिक निगम द्वारा मुख्य मार्गो, संपर्क सडक़ों एवं सार्वजनिक स्थानों से काऊकेचर के माध्यम से मवेशियों को हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। कार्य के सहायक नोडल अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर तानसेन चौक से सीतामणी तक एवं विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों, आंतरिक संपर्क सडक़ों में अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर चलेगा।

आयुक्त ने पशुपालकों, डेयरी संचालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सडक़ों, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छंद विचरण हेतु न छोड़ें। मवेशियों के सडक़ों पर स्वच्छंद विचरण से दुर्घटनाएं घटित होने, आवागमन करने वाले नागरिकों को अनावश्यक असुविधाओं होने तथा पशुओं के भी चोटिल होने की संभावना बनी रहती है, अत: मवेशियों को अपने घर पर ही सुरक्षित रखें।