जंगली सुअर का शिकार:एक और आरोपी चढ़ा वन विभाग के हत्थे

कोरबा जिले में जंगली सुअर और चीतल की शिकार के मामले में कथित छठवां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा हैं की वन विभाग की टीम ने उसे पड़ोसी जिले से पकडऩे में सफलता पाई है। मामले में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इससे पहले कथित पांच आरोपी जेल दाखिल किए जा चुके हैं।जानकारी के अनुसार मामला कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र में 18 जुलाई को सामने आया था।

डीएफओ कुमार निशांत को मुखबीर सूचना मिली थी कि पाली रेंज के ग्राम दमिया के जंगल में वन्यप्राणियों को शिकार किया गया है। डीएफओ के निर्देश व एसडीओ चंद्रकांत टिकरिहा के मार्गदर्शन तथा रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने छापामार कार्यवाही की।

इस दौरान आरोपी तो हाथ नही लगे, लेकिन तलाशी के दौरान एक स्थानीय ग्रामीण के मकान से मृत जंगली सुअर और चीतल के मांस के अलावा भारी मात्रा में शिकार का काम आने वाला सामान बरामद हुआ। बाद में कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया।