चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात: 50 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फोकटपारा में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब 50 वर्षीय निखिलेश पाल (पिता – हेमचंद) पर एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची।

सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा और महिला आरक्षक रूबिना बेगम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने अहम साक्ष्य और प्रदर्श एकत्रित किए, जिन्हें फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावर की तलाश के लिए तेजी से छानबीन की जा रही है।

इस घटना ने फोकटपारा क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है और लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।