कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पूरी इच्छाशक्ति से पहुंचाएं : लखन
कोरबा। छत्तीसगढ़ के उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारी कर्मचारियों से कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने हेतु पूरी निष्ठा व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दर्जनों जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, इन योजनाओं का सही लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, लोग योजनाओं से लाभान्वित हों, यह हम सबका व्यक्तिगत एवं सामूहिक दायित्व है।
मंत्री लखनलाल देवांगन ने नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड 22 अंतर्गत नगर निगम आवासीय परिसर के पास प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत एवं 5 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने पूजा अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
इस अवसर पर कहा कि मेरा लगातार प्रयास है कि कोरबा का समग्र विकास हो तथा हमारा कोरबा एक पूर्ण विकसित शहर बने। उद्योग मंत्री ने कहा कि कई बड़ी योजनाओं के साथ-साथ लगभग 200 करोड़ रूपये के विकास कार्य वर्तमान में स्वीकृत कराए गए हैं। इस अवसर पर आवासीय परिसर में सार्वजनिक पण्डाल निर्माण के आग्रह पर विधायक निधि के 7 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक पण्डाल का निर्माण की घोषणा की।
भूमिपूजन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, चन्द्रलोक सिंह, नारायणदास महंत, वरिष्ठ नेत्री उमा भारती सराफ, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, अधिवक्ता निखिल शर्मा, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, राखी तिवारी, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, तपन तिवारी, आकाश अग्रवाल, गोयल सिंह विमल, विनोद गोंड़, प्रदीप सिकदर सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677