कोरबा । पुलिस सहायता केन्द्र जटगा अंतर्गत सेंध मारकर चोरी करने के एक मामले में आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया था वहीं उसके फरार बेटे की तलाश पुलिस कर रही थी।
प्रभारी धनंजय सिंह नेटी द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र यादव निवासी हाथीदर जटगा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 331(4),305(2) बीएनएस कायम कर अज्ञात चोर व चोरी गयी मशरूका नगदी व सोने चांदी के जेवरात को दिनांक 1 अगस्त को गांव की राम बाई को उसके अपचारी पुत्र के साथ गिरफ्तार किया गया था।
आज प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी राम बाई के बड़े पुत्र बबलू उर्फ शिव नारायण पिता आसान सिंह 27 वर्ष को थाना बांगो के सलिहाभांठा से दबिश देकर पकड़ा गया है।
आरोपी से नगदी रकम 2025 रुपए बरामद किया गया। पूर्व में आरोपियों से पूछताछ दौरान कुल 24002 रुपए, 1 नग चांदी का लाकेट घटना में प्रयुक्त सब्बल और टॉर्च जप्त किया गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677