एक घंटे के भीतर की थी वारदात, साथी फरार
कोरबा । जिले के करतला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदात 1 घंटे के भीतर अंजाम देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो लोगों ने मिलकर इन दोनों वारदात को अंजाम दिया था जिनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि दूसरा फरार है।
करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सकदूकला निवासी व आंगनबाडी सकदूकला की कार्यकर्ता सुचित्रा चौहान 48 वर्ष 16 अगस्त को अपने खाता नंबर को मोबाईल नंबर से केवाईसी कराने नोनबिर्रा जाने के लिये घर से करीबन 2.30 बजे दोहपर में पैदल नोनबिर्रा च्वाईस सेंटर जा रही थी। हाथ में वीवो कंपनी का मोबाईल, जिसमें जीओ कंपनी का सिम लगा है। मेन रोड से पहले सरई पेड़ के पास डंगनई दाई पेड़ के पास पहुंची थी कि उसी समय करीब 3 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति नोनबिर्रा की ओर से आये और आगे बढ़ गये।
कुछ दूरी से वापस आकर मोटर सायकल में पीछे बैठा व्यक्ति सुचित्रा के दाहिने हाथ को जिसमें मोबाईल पकड़ी थी धक्का दिया। हमें मोबाईल चाहिए बोलकर धमकाने लगे, मना करने पर नहीं माने और हाथ में रखे वीवो मोबाईल को लूटकर करतला की ओर भाग गये। सुचित्रा की रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी घटना में ग्राम कुदमुरा निवासी किसान मनमोहन राठिया 42 वर्ष अपने हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल सीजी 12 एएस 2036 में जिल्गा रोड कछार खार खेत गया था। मोटर सायकल को रोड किनारे खडा कर अपने खेत में काम करने करीबन 3 बजे गया था।
रोड से करीबन 200 मीटर की दूरी पर खेत है, खेत से मोटर सायकल दिख रहा था। करीबन शाम 4 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आये और किसान का मोटर सायकल चालू कर ले भागे। 2 अज्ञात मोटर सायकल चालक के विरुद्ध धारा 3(5), 303(2)-बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी।
ग्राम कुदमुरा बेरियर पर नाकाबंदी दौरान दो मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा कर आरोपी तिलकेजा निवासी शांतनू शर्मा पिता राकेश शर्मा 18 वर्ष को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि दोनों घटना को अलग-अलग समय पर अपने साथी दिनेश कंवर के साथ किया था। दिनेश कंवर मोटर सायकल को छोडक़र फरार हो गया।
आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 12 ए क्यू 6549 होण्डा साईन एवं प्रार्थीया से लूट की गई मोबाईल एवं चोरी की गई हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल को जप्त कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677