कटघोरा :जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने शहर, गांव के गली-मोहल्लों, सड़कों में खोदे गए गड्ढे प्रशासनिक लापरवाही के चलते वर्षा के मौसम में राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन रहे हैं। खोदी गई सड़कों को लेकर आम जनता का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
शहर की सड़कें वर्षा में दलदल में तब्दील हों गई हैं। गड्ढों को पाटने के लिए मिट्टी भरे जगहों से वाहन के साथ निकलना तो दूर, पैदल चलना भी किसी परेशानी से कम नहीं है। कई सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वहां पर वाहन सड़क से गुजरते समय गड्ढों में फंस रहे हैं। इतना ही नहीं विगत दिनों हुई वर्षा ने इन सड़कों को फिसलन भरा बना दिया, जहां से पैदल व वाहन के निकलने वालों को भी कई बार रपटना पड़ा है।
ताजा मामला ढेलवाडीह का है जहां शुक्लाखार से लखनपुर तक मुख्यमार्ग पर जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस काम को कोरबा के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।
सोमवार की सुबह ढेलवाडीह के पास एक कोयले से भरा ट्रेलर गड्ढे में फंस गया और कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। पाइप लाइन की खुदाई के दौरान ठेकेदार का सुपरवाइजर भी मौजूद नहीं रहता है। जिसकी वजह से जेसीबी ऑपरेटर मनमानी ढंग से खुदाई कर मिट्टी पाटने में लापरवाही बरत रहे हैं। सुपरवाइजर परमेश्वर ने भी अपना एक सुपरवाइजर रखा है। जिससे कार्य मे पूरी तरह लापरवाही बरती जा रही है।
जानकारी लेने पर पता चला कि इस काम को बीटीएल कंपनी द्वारा कराया जा रहा है लेकिन पेटी कांट्रैक्टर अमित पालीवाल से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस काम की अनुमति कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग से मिलने की अनभिज्ञता जाहिर की।
जबकि नियमानुसार अभी वर्षा के दिनों में चार माह शासकीय खनिज कार्य प्रतिबंधित रहता है लेकिन इसके विपरीत मनमानी ढंग से कार्य कराना शासन के नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677