अतिवृष्टि से फसल डूबने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन ने संभाली स्थिति

कोरबा। अतिवृष्टि के कारण कटघोरा के कसनिया क्षेत्र में किसानों की लगभग 45 एकड़ में लगी फसल डूब गई। नुकसान से नाराज किसानों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कारण बताया गया कि राइस मील की बाउंड्रीवाल के कारण समस्या बनी है, इसे निराकृत किया जाए। कुछ घंटे बाद प्रशासन और पुलिस की टीम यहां पहुंची। उचित कार्रवाई का भरोसा मिलने पर किसान मौके से हटे।


नगर पालिका कटघोरा और पोड़ी उपरोड़ा अनुविभाग से यह मामला जुड़ा है, जिसका समाधान कुछ घंटे बाद हो सका। किसानों ने वहां प्रदर्शन करने की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन व नगर पालिका सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि मौके का जायज़ा लेने पर यह बात स्पष्ट हैं कि किसानों का नुकसान हो रहा है तहसीलदार द्वारा मौका का निरीक्षण कर पानी निकासी का रास्ता और हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति किसानों को दिलाया जाएगा।


पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन ने बताया की राइस मिल की बाउंड्री होने के वजह से यह समस्या निर्मित हुई है जिससे किसानों की खेती का नुकसान हो रहा है। फिलहाल पानी निकासी के बाऊंड्री वाल की बगल से नाली बनाकर पानी निकासी का रास्ता बनाया जाएगा। जिससे खेतों में भरा पानी निकल सके।