ट्रेलर वाहन और यात्री बस में हुई भिड़ंत, गहरी खाई गिरा वाहन, हादसे में कई लोग घायल

कोरबा। प्रदेश के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये घटना कोरबा के तारा घाटी के चौकी क्षेत्र में पास हुई है. दरअसल इस बीच ट्रेलर वाहन और यात्रियों से भरी बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. जिसके चलते इस के दौरान यह दोनों वहां वाहन तारा घाटी के 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी है. यात्रियों में भरी बस में चीख-पुकार मचने लग गई. वहीं इस हादसे के दौरान बस में सवार लगभग दर्जन से भी अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

35 यात्री थे सवार

इसके इस एक युवती के फसने की भी खबर मिली है.फिलहाल इस युवती का अभी रेस्क्यू जारी है. जानकारी एक मुताबिक इस बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. घटना की सुचना मिलते ही मोरगा चौकी के प्रभारी नवीन पटेल साहित उसकी पूरी टीम मौके पर पहुंची और घाटी पर फंसे यात्रियों को अब बाहर निकला जा है। जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 लोगों को काफी चोंटे आई हैं.इसके ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।