कोरबा: कृष्णा नगर दीपका वार्ड के निवासियों ने सुभाष चौक में धरना देने के बाद रैली निकाली। कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कृष्णा नगर दीपका का गेवरा पेंड्रा रेल कारिडोर में पूर्ण अर्जन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बस्तीवासियों की मांग है कि अर्जन के बाद बचे शेष 140 मकानों और परिसंपत्ति का अर्जन कर पुनर्वास की मांग ।
गेवरा पेंड्रा रेल कारिडोर परियोजना से एसईसीएल दीपका गेवरा से संपर्क रेल लाइन के कारण नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड सात कृष्णा नगर वासियों के लिए परेशानी का सबब गया है। कृष्णा नगर चारों दिशाओं से रेल पथ, कोयला सड़क, वाशरी से घिर रहा है, इससे यहां के रहवासियों को आवागमन के साथ ही प्रदूषण की समस्याओं से जीना दूभर हो जाएगा। पूर्व में यहां के 42 मकानों का अर्जन किया जा चुका है और बस्ती से रेल लाइन गुजरने से अन्य 140 मकान में रहने वाले तीन हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित होती।
पूर्ण अर्जन कर अन्य स्थान पर पुनर्वास की मांग को लेकर बस्तीवासी कई बार आवेदन कर चुके हैं और आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर चुके हैं। चरण बद्ध आंदोलन के तहत पूर्व में एसडीएम कार्यालय कटघोरा में प्रदर्शन किया जा चुका है किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने से अपने पूर्व निर्धारित आंदोलन के अनुसार प्रर्दशन किया गया। इसके साथ ही 20 अगस्त को कृष्णा नगर से होकर गुजरने वाली रेल और सड़क परिवहन रोकने की चेतावनी दी गयी है। यहां बताना होगा कि गेवरा रोड – पेंड्रा रोड रेल कारिडोर परियोजना में 135 किमी लंबी रेल परिपथ का निर्माण किया जाना है ।
इस रेल कॉरिडोर से दीपका गेवरा क्षेत्र से कोयला परिवहन करने के लिए संपर्क रेल मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो कि बस्ती से लगभग 20 फीट ऊंची और नौ रेल लाइन बनाई जा रही है।कृष्णा नगर के नागरिकों को अन्यत्र पुनर्वास देने की मांग को ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने समर्थन दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677