9 महीने से लापता युवक का कुछ पता नहीं चला

कोरबा । जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर पुलिस सहायता केन्द्र क्षेत्र के एसईसीएल रामनगर बस्ती का एक युवक लगभग 9-10 माह पहले लापता हो गया। उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है।

लापता युवक विजय भारती उर्फ मोनू 19 वर्ष की मां श्रीमती रीमा भारती ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया है कि 9 दिसंबर 2023 को गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में लिखाने के बाद कार्यवाही नहीं होने पर एसपी कार्यालय में सूचना दी गई थी लेकिन आज तक पुत्र का कहीं पता नहीं चल सका है और न ही कोई जानकारी दी जा रही है।

थाना जाने पर पुलिस वालों के द्वारा खोजबीन का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है जिससे काफी परेशान हैं और डर है कि पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए।

रीमा भारती ने एसपी से गुहार लगाई है कि पुत्र की तलाश के लिए आदेशित करें। रीमा भारती के बताए अनुसार बेटे को सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार कोथारी के पास देखा गया था।