विवाद में बीच-बचाव करने वाले श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला

एफआईआर दर्ज कर आधी रात पकड़े गए 2 आरोपी, 2 की तलाश

कोरबा-दीपका । सोमवार देर रात सोमवारी बाजार के पास एक श्रमिक नेता के साथ चार युवकों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की। श्रमिक नेता को गंभीर अवस्था में अपोलो रेफर किया गया है। उन्हें नाक में संघातिक चोट पहुंची है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना के चंद घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है वहीं 2 अन्य की तलाश जारी है।


जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत निवासी मनमीत सिंह एसईसीएल कर्मी और श्रमिक संगठन एटक से जुड़े हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे पाली रोड-सोमवारी बाजार मार्ग में पायल इलेक्ट्रानिक्स के पास मनमीत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

इस घटना से आधे घंटे पहले सोमवारी बाजार के पास 4 लडक़ों ने मारपीट को अंजाम दिया। दारू भट्टी पाली रोड के पास एक लडक़े को कुछ लोग मारने के लिए दौड़ा रहे थे, उस लडक़े ने मुकेश कुमार झोरखा से लिफ्ट मांगा तो मोटर साइकिल में लिफ्ट दी गई। इसके पीछे-पीछे मोटर साइकिल दौड़ाते हुए नवल व उसके 2-3 साथी सोमवारी बाजार के पास रास्ता रोक कर लिफ्ट दिए हुए लडक़े संदीप कुर्रे के साथ मारपीट की और लिफ्ट क्यों दिए हो कहकर गाली-गलौच व जान की धमकी देकर नवल व उसके साथियों ने स्टील के रॉड से मुकेश कुमार झोरखा और मित्र अरशद से भी मारपीट किया। इस मामले में मुकेश कुमार की रिपोर्ट पर नवल व अन्य के विरूद्ध बीएनएस की धारा 115, 126 (2), 296, 3 (5) व 351 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया।


इस घटना के दौरान रात करीब 10 बजे श्रमिक नेता मनमीत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे और विवाद को शांत कराने के लिए बीच-बचाव किए। मनमीत ने अपनी गाड़ी की देखरेख करने वाले प्रशांत विश्वास को फोन करके दारूभट्टी के पास बुलाया था। जब प्रशांत वहां पहुंचा तो मनमीत ने बताया कि यहां झगड़ा हो गया था। प्रशांत अपने साथ मनमीत को लेकर भाई संजू के साथ घर सोमवारी बाजार चुड़ी मोहल्ला की ओर जा रहा था। पायल इलेक्ट्रानिक्स के पास नवल व उसके 2-3 साथी प्रशांत की मां को धमकी दे रहे थे कि अपने बेटे को संभाल लो नहीं तो जान से मार दूंगा।

संजू ने नवल की इस बात पर एतराज किया तब उसी समय नवल ने मनमीत को साथ देख लिया और अपने साथियों से कहा कि ये तो वहीं है जो वहां पर हम लोगों को छुड़ा रहा था। इसके बाद नवल व उसके साथी ने स्टील पाइप से मनमीत के चेहरे पर वार किया जिससे गिर पड़ा और फिर पूरे ताकत के साथ नाक के पास मारा।

बीच-बचाव कर किसी तरह मनमीत को एनसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां से रेफर करने पश्चात निजी अस्पताल से अपोलो में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि मनमीत के नाक की हड्डी टूट गई है और सिर पर भी चोट आई है।

पुलिस ने प्रशांत की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296, 351 (2), 115, 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज किया है। दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि नवल व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है। अन्य की तलाश हो रही है। मनमीत की मेडिकल रिपोर्ट मिलने उपरांत धाराओं में वृद्धि संभावित है।