कोरबा-पसान । जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के ग्राम तरईनार में पिछली रात 2 हाथियों ने दस्तक दी। रात करीब 3 बजे हाथियों के आने की आहट सुनकर ग्रामीण भयभीत हो उठे। हाथियों ने 3 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें एक घर में सो रहा युवक दीवार गिरने से मलबे में दब गया। हाथी से बचने के लिए भागते वक्त गड्ढे में गिरकर एक बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया और परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए।
बताया गया कि पड़ोस में हाथियों के आने की जानकारी होते ही एक ग्रामीण ने अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ कच्चे मकान के निकट निर्मित पक्के मकान की छत पर चढक़र जान बचाई। ग्रामीण ने बताया कि हाथी ने सडक़ किनारे बंधे मवेशियों में से एक बैल को उठाकर पटक दिया।
मकान तोडऩे के साथ-साथ चावल, 5 बोरी धान भी हाथी चट कर गए। बर्तनों को तोड़-फोड़ कर दिया। पत्नी के सोने-चांदी के घर में रखे जेवर गायब हो गए है, खोजने से नहीं मिल रहे है। जिस वक्त दोनों हाथी उत्पात मचा रहे थे इनकी निगरानी में लगे वनकर्मी द्वारा पटाखे फोडक़र खदेडऩे की कोशिश की जा रही थी। उत्पात मचाने के बाद दोनों हाथी जंगल की ओर चले गए तब जाकर ग्रामवासियों की जान में जान आई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677