कोरबा । कुएं से निकाली गई ग्रामीण की लाश के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है। घर और गांव से गायब मृतक का पुत्र ही उसकी हत्या का आरोपी निकला। उसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा चौक पारा में कल एक ग्रामीण भवन सिंह कुएं में गिर गया था, इस आशय की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से भवन सिंह को बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी व सिर पर चोट के निशान से मामला संदेहास्पद हो गया। मृतक के परिजनों में से पुत्र महेश राम ऊर्फ महेन्द्र अगरिया गायब मिला।
उस पर संदेह जाहिर किया गया कि उसने पिता की हत्या की है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पिता-पुत्र के बीच विवाद की बात भी सामने आई। मर्ग कायम करने के साथ बीएनएस की धारा 103(1), 238 के तहत जुर्म दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की गई। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर भी घटनास्थल पहुंचे थे व एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चमन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश उर्फ महेन्द्र अगरिया नुनेरा चौक पारा के आसपास घूम रहा है।
घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे पिता भवन सिंह, जीजा बुधराम दोनों बड़े पिता के खाली मकान में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तब वह वहां जाकर पिता से 200 रुपए मांगा जिस पर भवन सिंह विवाद करने लगा तब गुस्से में आकर पास में पड़े ईंट व पत्थर से सिर में मार दिया। पिता बेहोश होकर गिर गया तब उसे पास के कुआं में डाल दिया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक चमन सिन्हा, एएसआई पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक हिरावन सरूते, आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, परमालाल मंझवार का महत्वूपर्ण योगदान रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677