डीएसपीएम संयंत्र में गश खाकर गिरा मजदूर तो दोबारा नहीं उठा

कोरबा : डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र (डीएसपीएम) कोरबा पूर्व में कार्यरत एक ठेका मजदूर कार्य के दौरान गश खा कर गिर पड़ा। आनन- फानन में सहकर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, पर वह नहीं उठ सका।

विद्युत उत्पादन कंपनी के बुधवारी स्थित डीएसपीएम संयंत्र (500 मेगावाट) में श्रीनू कंस्ट्रक्शन कंपनी को मेंटेनेंस का काम मिला हुआ है। कंपनी द्वारा स्थानीय मजदूरों को रख कर संयंत्र में काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी के अधीन पंप हाउस निवासी कृष्णा सूर्यवंशी 48 वर्ष भी कार्यरत है।

मंगलवार को कृष्णा संयंत्र में कार्य करने पहुंचा और सहकर्मियों के साथ सामान इधर से उधर रख रहा था, तभी अचानक वह गश खाकर गिरने लगे, तब उसके पीछे कार्यरत सहकर्मी ने संभालने की कोशिश की, पर वह नीचे गिर पड़ा।


आनन फानन में सहकर्मियों ने उसे संयंत्र के समीप ही स्थित विभागीय अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।