तेज वर्षा से सलिहा नदी का पुल क्षतिग्रस्त, दर्जन भर गांव से संर्पक टूटा

चाकाबुडा : कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी व ग्राम कोराई के बीच सलीहा नदी पर बनी पुल तेज वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल टूटने से दर्जन भर से अधिक गांवाें का आवागम प्रभावित हो गया है।

सलिहा व खोलार नदी पर एसीबी कंपनी ने अपने पावर प्लांट में जल आपूर्ति करने के लिए बांध का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण गावेंद्र यादव ने बताया कि रात की तेज वर्षा में भी बांध का गेट नहीं खोला गया जिसके कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल कंवर ने कहा कि एसीबी कंपनी तत्काल सलिहा नदी पर नवीन पुल निर्माण कराए। ग्राम देवरी व ग्राम कोराई के मध्य आवागमन पुनः सुचारू रूप से हो सके ।