कुसमुंडा महाप्रबंधक के द्वारा हादसे के संबंध में दिए गए तर्क को लेकर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी को इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान शोभा नहीं देता। उन्हें तो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और घटनास्थल क्षेत्र में पानी भरने के साथ-साथ ओवरबर्डन का मलबा इतने पैमाने पर क्यों जाम रहा, समय पर ह्यूम पाईप्स की सफाई में किसकी लापरवाही हुई? आदि बिन्दुओं पर गहन जांच-पड़ताल कराने के बजाय लीपापोती की गई है।
मानवीय दृष्टिकोण से भी सोचा जाये तो इस तरह का तर्क महाप्रबंधक को जिस किसी ने भी सुझाया है, वह भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए। सांसद ने कहा है कि महाप्रबंधक और उनका प्रबंधन कहीं न कहीं हादसे के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि ओवर बर्डन का ठेका जिस कंपनी को दिया गया है,उसके द्वारा बरती गई सुरक्षा नियमों की अनदेखी और उसके कार्यों पर पर्दा डालने का कार्य प्रबंधन द्वारा महाप्रबंधक के हवाले से किया जा रहा है।
इस तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में घटना की कथित तौर पर प्रारंभिक जांच और स्वयं महाप्रबंधक संदेहास्पद हो जाते हैं इसलिए जरूरी है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के लिए महाप्रबंधक राजीव सिंह का तबादला सबसे पहले करना चाहिए और डीजीएमएस से पूरी जांच कराई जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677