सेंधमारी करने वाली महिला और पुत्र पकड़े गए

कोरबा-जटगा । एक ग्रामीण के घर में सेंध मार कर नगदी व जेवरातों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र को पकड़ा है। एक पुत्र फरार हो गया है।


जटगा पुलिस सहायता केंद्र में राजेन्द्र यादव ने 28 जुलाई की रात घर की दीवाल में सेंध मार कर 70 हजार रुपए नगद और जेवरातों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रभारी धनंजय सिंह नेटी द्वारा धारा 331(4),305(2) बीएनएस कायम कर तलाश शुरू की गई। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गांव की राम बाई बहुत सारा पैसा रखकर घूम रही है तथा लोगों को दारू-मुर्गा खिला रही है।

संदेह के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई तो उसने राजेन्द्र यादव के घर पर अपने पुत्र बबलू उर्फ शिव नारायण और अपचारी पुत्र के साथ मिलकर दिवाल को सब्बल से तोडकर नगदी रकम 70000 रुपए व सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना स्वीकार किया। इनसे कुल 24002रुपए नगद, 1 नग चाँदी का लाकेट और वारदात में प्रयुक्त सब्बल एवं टॉर्च जप्त किया गया।

आरोपी श्रीमती राम बाई पति स्व. आशन सिंह उर्रे 54 वर्ष एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया जबकि बबलू उर्फ शिव नारायण फरार है जिसकी तलाश जारी है।