चैतमा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा, हटाने की मांग तेज

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट  हायर सेकेंडरी स्कूल चैतमा के प्रभारी प्राचार्य चंद्राणी सोम से आसपास के लोगों की तनातनी बनी हुई है। लोगों के कई आरोप है। वे चाहते है कि प्राचार्य को यहां से हटाने के साथ किसी और को पदस्थ किया जाए।

चैतमा,कुटेलामुड़ा, गोपालपुर के सरपंच के अलावा जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 08,जनपद सदस्य क्रमांक 01, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाली के अलावा कई ग्रामीणों ने इस बारे में कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से पत्राचार किया है। लोगों ने 7 बिन्दुओं पर आपत्ति की है और अधिकारियों से शिकायत की है।

कहा गया कि प्रभारी प्राचार्य पालकों से ठीक व्यवहार नहीं करते हैं। प्रवेश में आना-कानी करना और छात्रों के हितों से मतलब नहीं रखना आदत हो गई है। पिछले वर्ष उनके रहते स्कूल में कोर्स पूरा नहीं हो सका। वे हर दिन देरी से संस्था में आते हैं और समय से पहले चले जाते है। उन्हें रसायन विषय की कक्षा की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन इससे कोई मतलब नहीं रह गया है।

इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने भी नाराजगी जताई है। सभी ने कहा है कि सोम के रहते विद्यालय का स्तर नहीं सुधर सकता और विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जाने से नहीं रोका जा सकता है। इसलिए सोम को चैतमा से हटाया जाना जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में जनआंदोलन के हालात बन सकते है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जनकराम कैवर्त, जगमोहन सिंह, धीवर राम, वेदव्यास, दयालाल, हनफ खान, रंजीता बाई, नवीन कुमार सिंह, शुभद्रा कुमारी, पद्मा पटेल, दीपक लाल, ललन सिंह के नाम शामिल है।