पुनौरा धाम को नई पहचान: माता सीता मंदिर के नवनिर्माण से बढ़ेगा आकर्षण

कोरबा। सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय दुबे ने कहा है पुनौरा धाम सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर के नवनिर्माण का निर्णय उत्साहित करने वाला है। यह गौरव का विषय है। रिकॉर्ड समय में इसके बनने के साथ लोगों को अयोध्या के साथ-साथ माता-सीता के मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले में 890 करोड़ रुपए से बनने वाले जानकी धाम का भूमि पूजन किया। प्राचीन मंदिर के विकास के साथ-साथ 85 एकड़ क्षेत्र में पर्यटन विकास से संबंधित काम कराए जाने हैं।

अजय दुबे ने कहा  की माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में पहले से मंदिर अवस्थित है जिसकी भव्यता को लेकर लगातार मांग हो रही थी। पुनौरा धाम में नवीन मंदिर के निर्माण के साथ यह देश और दुनिया का आकर्षण बनेगा।