पारिवारिक कलह का खौफनाक अंत: पुत्र ने फावड़े से पिता को मार डाला

कोरबा। लंबे समय से घर में चल रही कलह को देख पुत्र का खून खौल उठा। उसने आव  देख न ताव और फावड़ा से हमला कर पिता की जान ले ली। पुलिस ने विधि से संघर्षरत किशोर को अभिरक्षा में लिया  है । उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के बाद सुधार ग्रह भेजा जाएगा ।

करतला के प्रधान पारा में यह घटना  शुक्रवार को 11 बजे के आसपास हुई। इस घटना में 40 वर्षीय धनीराम यादव की मौत हो गई। मृतक अपने परिजनों के साथ यहां निवासरत था। खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उसका रवैया अपनी पत्नी को लेकर ठीक नहीं था और यह बात परिवार के अन्य लोगों को नागवार लग रही थी।

करतला थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि मृतक धनीराम यादव के द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर टिप्पणी की जा रही थी। दूसरे से अफेयर होने की बात घर में करता था जिससे कलह के  हालात न केवल बने बल्कि  समय के साथ और मजबूत होते गए। बताया गया कि शुक्रवार को इसी बात को लेकर विवाद पैदा हुआ।भोजन  तैयार हुआ तो धनीराम ने उसे आवेश में आकर फेंक दिया। इतना ही नहीं उसके द्वारा फावड़ा लेकर अपने 16 वर्षीय पुत्र को मारने के लिए दौड़ा।

इसी बात को लेकर विवाद और बढ़ गया। पहले से ही माँ के चरित्र को लेकर पिता के द्वारा लगाए जा रहे  लांछन से वह क्षुब्ध था। शुक्रवार की घटना ने उसे और ज्यादा नाराज कर दिया। पिता की हरकत की प्रतिक्रिया में पुत्र ने उससे फावड़ा छीना और उसी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।

लगभग 4 घंटे बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, तब पुलिस के पास सूचना पहुंची। इसके बाद मौके पर पहुंच संज्ञान लिया गया। इस प्रकरण में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के अंतर्गत मर्ग और हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि विधि से संघर्षरत किशोर को कस्टडी में लेने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।