कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज के लबेद जंगल में पिछले कुछ दिनों से जमे दंतैल हाथी को खदेडऩे के लिए जब वहां के ग्रामीणों ने छेडख़ानी की तो दंतैल ने पास में स्थित गाड़ापाली व छातापाठ नामक गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया।
इस दौरान हाथी ने ग्रामीणों द्वारा मशरूम की खेती के लिए बनाए गए शेड को न केवल तोड़ दिया बल्कि खेत व बाड़ी में लगे धान व सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर दिया। हाथी के उत्पात से दोनों ही गांव के 10 लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें काफी आर्थिक चपत लगी है।
दंतैल दोनों गांव में उत्पात मचाने के बाद सुबह होने से पहले जंगल का रूख किया और वहां जाकर छिप गया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि दंतैल लबेद के जंगल में पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए है। हाथी के डर से ग्रामीण अपने खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। बीती रात ग्रामीणों ने दंतैल को खदेडऩे की योजना बनाई और जंगल पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा दंतैल को खदेडऩे की कोशिश जैसे ही की गई वह आक्रोशित हो गया और ग्रामीणों को दौड़ाने लगा जिससे कुछ समय के लिए भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।
ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बाद में दंतैल समीप स्थित गाड़ापाली व छातापाठ गांव में एक के बाद एक पहुंचकर खेतों में लगे मशरूम शेड, धान की फसल व सब्जी के पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया और अपना गुस्सा उतारा। दंतैल के द्वारा इस तरह उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण काफी भयभीत हैं। वहीं कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी गांव में मौजूद तीन हाथियों ने भी बीती रात खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाया और दो किसानों की फसल को बुरी तरह रौंद दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677