कोरबा। वार्ड क्रमांक 26 में शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल परिसर शाम होने के बाद स्कूल नहीं रह जाता। यहां कि गरिमा को तार-तार करने का काम करते हैं इलाके में छंटे हुए शराबी और गंजेड़ी। इनकी जमघट मौके पर लगती है। बरामदे को गंदा करने के साथ आसपास में फालतू चीजों का स्टोर इस वजह से बढ़ रहा है।लंबे समय से इस प्रकार की गतिविधियां इस परिसर में चल रही है।
सुबह से शाम 4.30 बजे तक स्कूल की कक्षाएं संचालित होती हैं। इस दौरान यहां विद्यार्थियों की चहल-पहल होती है। स्कूल का पूर्ण अवकाश होने और विद्यार्थियों समेत शिक्षकों के यहां से चले जाने के कुछ समय के बाद पूरी तरह बदल जाता है। बताया गया कि नागरिकों को सुविधा देने के लिए प्रशासन के द्वारा आधार पंजीयन केंद्र का संचालन बाहरी क्षेत्र में हो रहा है। उसके पास से ही स्कूल की कम ऊंचाई वाली चारदीवारी बनी हुई है।
अपनी सुविधा के लिए अराजक तत्वों ने बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया है और यहां से भीतर जाने का रास्ता बना लिया है। 10 से 15 की संख्या में हर रोज ऐसे तत्व यहां पहुंचते हैं। शाम 7 बजे से 12 बजे तक इनका जमावड़ा बरामदे में होता है जहां पर दारू और गांजा पार्टी होती है। उनकी हरकतों से यह पूरा क्षेत्र गंदगी से बेजार है। तत्वों के द्वारा उपयोग के बाद शराब की बोतलों से लेकर डिस्पोजल और कई प्रकार के सामान आसपास में फेंक दिए जाते हैं।
इसके चलते यहां कई प्रकार की घटनाएं हो रही है और वातावरण पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। पता चला कि पुलिस को इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए कहा गया लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इस कारण भी अराजक तत्वों के हौसले मजबूत हैं।
बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
स्कूल के शिक्षकों ने प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि यहां का वातावरण बेहतर करने और असामाजिक तत्वों की पहुंच को बाधित करने के लिए बाउंड्रवाल की ऊंचाई कम से कम 10 फीट की जानी चाहिए। यह डिमांड की जा रही है कि दूसर मांग यह भी की जा रही कि स्कूल परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जा जाए ताकि पर्याप्त निगरानी हो सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677