कोरबा। बिहार के वैशाली जिले के अंतर्गत बख्तियारपुर रजरप्पा निवासी प्रमोद सिंह की हत्या के मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने जांच जारी रखी है। इस सिलसिले में अलग-अलग आधार पर कुछ महिलाओं सहित क्षेत्र के लोगों के बयान लिये गए। इस आधार पर पुलिस असली आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में है।
27 जुलाई को सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम रोड स्थित सुलभ इंटरनेशनल परिसर में कर्मचारी प्रमोद सिंह 49 वर्ष का शव रक्तरंजित स्थिति में मिला था। चोट के निशान पाए जाने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। सिविल लाइन थाना के सीएसईबी चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सुलभ शौचालय में केयर टेकर प्रमोद सिंह सेवा दे रहा था। 49 वर्षीय प्रमोद का शव लोगों ने यहां देखा जो प्रसाधन सेवा के लिए पहुंचे थे।
केयर टेकर को मृत और लहूलुहान स्थिति में देखे जाने पर उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। बीएनएसएस के अंतर्गत पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ जांच पड़ताल जारी रखी। जिस स्थिति में शव मिला उसने कई सवाल भी खड़े किए। आशंका जताई गई कि संदिग्ध गतिविधि के कारण किसी के द्वारा उसका यह हश्र किया गया है।
इस बीच शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या करने की बात सामने आई। फिलहाल पुलिस हत्या के आधार पर ही प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है। खबरों के अनुसार अब तक जो इनपुट मिले हैं इसके सहारे मामले में पुलिस आगे बढ़ रही है। इस कड़ी में घटना स्थल के आसपास रहने वाले कई लोगों समेत उसे जानने वालों जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, को बुलाया गया। पुलिस ने उनके नाम-पते नोट करने के साथ जरूरी पूछताछ की।
बताया गया कि जिस अंदाज में घटना हुई उससे लगता है कि आरोपी आसपास का ही हो सकता है जिन्हें सुलभ शौचालय की रात्रिकालीन टाइमिंग और वहां की गतिविधियों के बारे में जानकारी रही होगी। प्रमोद सिंह की हत्या किसने की और क्यों, यह आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही भलीभांति हो सकेगा। सीएसईबी पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम को भी इस मामले में अपेक्षित नतीजे प्राप्त करने के लिए लगाया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677