कोरबा । छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न आयु वर्गों हेतु जिला क्रिकेट टीम चयन तारीख की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार कोरबा डिस्ट्रिक्ट जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने चयन प्रक्रिया कोरबा स्थित एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप क्रिकेट स्टेडियम में सम्पन्न कराने के लिये तिथियों का निर्धारण किया है।
जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव जीत सिंह ने बताया कि अंडर-14 वर्ग के खिलाडिय़ों का ट्रायल 4 अगस्त को संपन्न होगा इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों का कट आफ डेट 01.09.2010 से 31.08.2012 के मध्य होना आवश्यक है।
इसी प्रकार अंडर-16 का ट्रायल 11 अगस्त, कट आफ डेट 01.09.2009 से 31.08.2011, अंडर-19 का ट्रायल 18 अगस्त , कट आफ डेट 01.09.2006, अंडर-23 का ट्रायल 25 अगस्त , कट आफ डेट 01.09.2002 से 31.08.2006 व सीनियर वर्ग का ट्रायल 25 अगस्त को संपन्न होना हैं।
चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को डिजीटल, मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधारकार्ड (वर्तमान फोटो के साथ), जिले का मूलनिवास प्रमाण पत्र, अंतिम 6 वर्षों को अंकसूची, वर्तमान का पासपोर्ट साईज कलर फोटो के साथ पंजीयन कराना अनिवार्य है।
वहीं खिलाडिय़ों की सुविधा को देखते हुए उनका पंजीयन भी आरम्भ कर दिया गया हैं। गौरतलब है की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले वाले खिलाडिय़ों को क्रिकेट कीट (सफेद ड्रेस) में उपस्थित होना अनिवार्य है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677