पौधरोपण करके उसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी – डॉअलका यादव

जीवन धारा नमामि गंगे बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा सुखम आरोग्यायालय हॉस्पिटल के पार्किंग में फलदार पौधे रोपित किए गए ।

जिसमें द्वितीय सावन सोमवार के अवसर पर लाल चंदन, बेल,अंवला , अमरूद, आम आदि पौधारोपण के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती अलका यादव  ने पौधा रोपण एवं संरक्षण शपथ ग्रहण‌  करवाया गया ।

जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय सचिव  यतींद्र यादव ,संजय यादव सक्रिय सदस्य श्रीमती प्रियंका सिंग, दुर्गेश एवं जिला अध्यक्ष मोना केवट  आदि ने मिलकर  संरक्षण संकल्प लिया।