इंटरलिंकिंग लाइन के 500 मीटर तार चोरों ने काटे, 4 आरोपी गिरफ्तार 

कोरबा । विद्युत वितरण केंद्र भैसमा के अंतर्गत ग्राम करूमौहा स्थित सब स्टेशन से गोढ़ी फीडर तक खींची गई इंटरलिंकिंग लाइन से एल्युमिनियम तार काट कर चोरी करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा गया। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम बेंदरकोना में ग्रामीणों ने कुछ लोगों को बिजली का तार काटते हुए देखा और उन्हें घेर कर पकड़ा। इसकी सूचना विद्युत विभाग के स्टाफ को दी गई। जानकारी होते हुए विद्युत तिवरण केंद्र भैंसमा के कनिष्ठ अभियंता भूपेन्द्र राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करूमौहा सब स्टैशन से गोढ़ी फीडर तक लाइन खींची गई है जो वर्तमान में बंद थी।

पूर्व में यह लाइन चालू थी लेकिन करुमौहा सब स्टेशन से सप्लाई होने के कारण इस लाइन को आपातकालीन स्थिति के लिए रखा गया था, जिसे इंटरलिंकिंग लाइन कहा जाता है। इस बंद लाइन के तार को करीब 500 मीटर लंबा काट लिया गया है। काटे गए तार की कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। मौके पर 4 लोग मिले जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया है।


सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना ने बताया कि सीतामणी निवासी अजय साहू, नरेश कुंभकार, झगरहा निवासी करीब अंसारी व बेंदरकोना निवासी लल्लु सिंह कंवर के द्वारा कटर के जरिए विद्युत तार को काटा गया था। काटे गए तार को मालवाहन टाटा एस क्रमांक-सीजी 11 बीडी 3772 में लाद कर रखा गया था। उक्त वाहन और काटे गए तार, कटर को जप्त कर लिया गया है।

चारों आरोपियों के विरुद्ध जेई भूपेन्द्र राठौर की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2), 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। मामले में विवेचना की जा रही है कि ये लोग किसके लिए काम करते हैं।