आज व कल शहर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी

कोरबा। कोरबा शहर के टीपी नगर, कोसाबाड़ी, कोरबा एवं रविशंकर नगर जोन अंतर्गत बुधवार को शाम के समय एवं गुरूवार को सुबह-शाम जल आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। मुख्य पाईप लाईन के हैडर में तकनीकी त्रुटि आ जाने के कारण निगम द्वारा मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, मरम्मत कार्य पूर्ण कर शुक्रवार से पुन: नियमित जलापूर्ति की जा सकेगी।

नगर पालिक निगम के जल प्रदाय विभाग के सहायक अभियंता राकेश मसीह ने बताया कि कोहडिय़ा स्थित जल उपचार संयंत्र के 32 एम.एल.डी. क्लीयर वाटर पम्प हाउस में मुख्य पाईप लाईन के हैडर में तकनीकी त्रुटि आ गई है, जिसका त्वरित मरम्मत कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है। शुक्रवार से पुन: नियमित जलापूर्ति की जा सकेगी।