कोरबा में उरगा थाना के तहत तिलकेजा गांव में आयोजित शादी समारोह में बारात लेकर पहुंचे बारातियों में जमकर मारपीट हुई। बारात में सभी नाचने गाने में व्यस्त थे तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट शुरु हो गई। मारपीट शुरु होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि बारात जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह स्थित लखाली गांव से कोरबा तिलकेजा पहुंची थी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जांजगीर चांपा जिले से बारात कोरबा के तिलकेजा पहुंची। बारातियों को एक जगह पर ठहराया गया जहां उन्हें नाश्ता पानी लड़की वालों की तरफ से दिया गया सभी नाश्ता पानी करने के बाद बारात को जेवनात स्थल से शादी घर के लिए निकले, जहां डीजे की धुन पर नाचते समय दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू को गया। दोनों गुट एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर लात घुसे से मार रहे थे देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और किसी तरह विवाद थम गया।
मारपीट की इस घटना में एक युवक को गंभीर चोंटे आयी उसके सिर खून से लहूलुहान था जिसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वही दूसरे युवक को मामूली चोंटे आयी है। घटना की सूचना 112 और उरगा थाना पुलिस को देने की बात कही जा रही है जहाँ पुलिस मौके पर पहुच घटनाक्रम की जानकारी ली।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677