दुबई के बड़े अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जब मरीज परवाज खान के गले में फंसी स्टेपलर की पिन नहीं निकली तो इससे उनके गले में इंफेक्शन फैल गया. डॉक्टरों के मुताबिक वे धीरे-धीरे मौत के मुंह में समा रहे थे, लेकिन दुबई से रायपुर आकर ऑपरेशन कराने के बाद अब परवाज पूरी तरह स्वस्थ्य है और उन्हें मोवा के श्री बालाजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने की तैयारी है।
दरअसल मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में दुबई से एक मरीज ऑपरेशन कराने रायपुर पहुंचा था. श्री बालाजी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक के मुताबिक परवाज अपने एक रिश्तेदार से संपर्क में आने के बाद अस्पताल पहुंचा. जब वे अस्पताल पहुंचा तो उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. यहां ईएनटी डॉक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में श्री बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया, जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज की तैयारी है।
दुबई के डॉक्टरों ने मरीज को नहीं दी फाईल
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में परवाज खान ने बताया कि दुबई के अस्पताल में दो बार ऑपरेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने से मना कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि वो 20 दिन और मरीज को हॉस्पिटल में रखेंगे और उसके बाद पुनः ऑपरेशन करेंगे. लेकिन मरीज ने स्पष्ट कर दिया था कि वो अब दुबई में ऑपरेशन नहीं करवाएंगे. इसके बाद उन्हें अपने रिश्तेदार से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें तत्काल रायपुर आने की सलाह दी, अब ऑपरेशन के बाद परवाज पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और अगले एक-दो दिनों में दुबई जाने की तैयारी कर रहे है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677