सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में 2 हजार से अधिक होम गार्ड के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 10 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस पद के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
शारीरिक योग्यता
होम गार्ड पद के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई 168 सेमी या उससे अधिक, सीना – बिना फुलाए – 81 सेमी, फुलाकर – 86 होना चाहिए।
आयु सीमा
होम गार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 – 40 साल तय की गई है।
फीस
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग को 300 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 200 रुपए देना होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद Application Form पर क्लिक कर दें।
अब एक नए पेज पर फॉर्म खुलेगा। मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर दें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
आखरी में इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677