कोरबा : अगले सप्ताह यात्रा करने के आप घर से निकल रहे है, तो पहले अपनी ट्रेन को परिचालन की स्थिति का जानकारी ले लें। अकलतरा- नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व आट सिंग्नलिंग का कार्य किए जाने की वजह से कोरबा से चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस समेत पैसेंजर का परिचालन बंद रहेगा। वहीं विशाखापट्टनम, यशवंतपुर समेत कुछ ट्रेन को
बिलासपुर से आगे चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अकलतरा- नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व आटो सिग्नलिंग का कार्य 12 से 16 जुलाई तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रबंधन का कहना है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। प्रभावित होने वाली ट्रेन में कोरबा की भी गाड़ियां शामिल हैं।
0 रद होने वाली गाडियां
- 11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
- 11, 12, 14, 15 एवं 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस।
- 12, 13, 15, 16 एवं 17 जुलाई तक गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस।
- 13 जुलाई को गाड़ी संख्या 18249 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस।
- 14 जुलाई को गाड़ी संख्या 18250 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस।
- 14 जुलाई को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस।
- 15 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस।
- 12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल।
- 12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
- 11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
- 12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
- 12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
कोरबा- बिलासपुर के मध्य रहेंगी यह ट्रेन रद
- 11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर तक।
- 12 से 16 जुलाईतक गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस बिलासपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी।
- 12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी।
- 12 जुलाई को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी।
- 14 जुलाई को गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी ।
- 11 जुलाई को गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी।
- 13 जुलाई को गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस बिलासपुर से कोचुवेली के लिए रवाना होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677